देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के लोहानपुर मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक और ऑटो की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई । सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हँसराजपुर गांव निवासी सरोज राजभर पुत्र (30 वर्ष ) रमेश राजभर के रूप में हुई है। वह किसी काम से बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहा था। जब वह खरिहानी बाजार से आगे लोहानपुर मोड़ के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ऑटो से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरोज राजभर की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मेंहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।