आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। खेल निदेशालय उ.प्र., लखनऊ एवं जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 के मध्य आयोजित सेवा पखवाड़ा, नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में पुरूष वर्ग की 05 किमी0 एवं महिला वर्ग की 03 किमी0 क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन प्रातः 7 बजे से कराया गया। पुरूष एवं महिला क्रास कन्ट्री रेस का शुभारम्भ उप निरीक्षक आबकारी विभाग अब्दुल कैश ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव थे। इस अवसर अब्दुल कैश एवं अनिल यादव, अध्यापक भी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर के शास्त्री पर चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित अतिथियों को क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर गांधी जी द्वारा साफ-सफाई के प्रति अपनी दृढ़ता को खिलाड़ियों को अपनाने पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि द्वारा महिला एवं पुरूष वर्ग में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है- महिला वर्ग- खुशी पटेल प्रथम, बिन्दु पटेल द्वितीय, शिवांगी यादव तृतीय, पूजा यादव चतुर्थ, अमृता यादव पंचम एवं नैन्सी छठें स्थान पर रही। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में- शिव ओम प्रथम, खादिम द्वितीय, श्रेयांश यादव तृतीय, आकाश निषाद चतुर्थ, आकाश पटेल पंचम तथा मो0 इकबला छठें स्थान पर रहे।
संचालन राजकुमार यादव, तलवारबाजी प्रशिक्षक द्वारा किया गया। क्रीड़ा अधिकारी द्वारा रेस के समापन के उपरान्त झण्डारोहरण के उपरान्त खिलाड़ियों को मिष्ठान्न वितरण कराया गया। इसके अतिरिक्त उ०प्र० शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षकगण ने अपने खिलाड़ियों के साथ ही अपने खेल मैदान, खेल परिसर की साफ-सफाई में जुटे रहे तथा इसके साथ ही अपने घर-गाॅव आदि के आस-पास साफ-सफाई बनाये रखने के साथ ही अपने स्वजनों से नशा छुड़वाने का संकल्प लिया गया। गांधी जयन्ती के अवसर पर खिलाड़ियों के मध्य आबकारी विभाग द्वारा फल का वितरण कराया गया जिससे खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी छा गयी और खिलाड़ियों द्वारा प्रत्येक वर्ष इसी तरह के कार्यक्रम की इच्छा व्यक्त की गयी।
क्रास कन्ट्री रेस महिला में खुशी एवं पुरूषों में शिव ओम ने मारी बाजी
अक्टूबर 03, 2025
0
Tags
