कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत बिड़हर घाट पुल से बीमारी से आजिज महिला ने सरयू नदी में छलांग लगा दिया परन्तु मछुवारों की हल्ला मचाने पर देवदूत बनकर दो पुलिसकर्मियों ने नदी में छलांग लगा दी और डूबती हुई महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। मालूम हो बिड़हर घाट सेतु से सरयू नदी में छलांँग लगाने वाली महिला की पहचान जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांँव निवासिनी शारदा देवी पत्नी रामकीरथ के रूप में हुई जो पैर की बीमारी से काफी दिनों से परेशान थी।बीमारी से आजिज आकर शारदा देवी ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठानी और विड़हर घाट सेतु पहुंँचकर नदी में छलांँग लगा दिया।महिला के नदी में छलांँग लगाते देख वहांँ मौजूद मछुआरों ने हल्ला गुहार मचाई गुहार सुनकर मौके पर मंसूरगंज चौकी इंचार्ज चंद्रकांत सिंह एवं सिपाही चंदन सोनकर अमित चौहान एवं अरविंद यादव पहुंच गए।।पुलिस कर्मियों एवं मछुआरों ने आनन फानन में नदी में कूदकर डूबती महिला को बड़ी मशक्कत से निकालकर पानी से बाहर किया और शारदा देवी की जान बच गई। पुलिसकर्मियों की तत्परता एवं उनके हौसले को सभी लोगों ने सलाम किया और उनकी खूब सराहना किया।