"वोट चोर गद्दी छोड" हस्ताक्षर अभियान के दौरान कांग्रेस का कारवां बढा
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । देश एवं प्रदेश में संविधान विरोधी ताकतें वोट चोरी के दम पर सत्ता पर काबिज होकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने "वोट चोर गद्दी छोड" हस्ताक्षर अभियान के दौरान कही।
उन्होंने कहा देश,प्रदेश के विधानसभाओं में बड़ी तादात में फर्जी वोट बढ़ाए गए। जिससे आने वाले चुनावों में वोट चोरी की जा सके। जिस प्रकार पूरे देश में राहुल गांधी ने वोट चोर गद्दी छोड़ का संदेश दिया है उसी क्रम में अम्बेडकरनगर जनपद में गांव - गांव, घर घर "वोट चोर गद्दी छोड" हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और लोगों को वोट चोरी के प्रति जागरूक किया जायेगा।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम रसूल "छोटू", युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, नगर अध्यक्ष अकबरपुर असगर अली, राजेश प्रजापति, मो जियाउद्दीन अंसारी, शिमला भारती ने कहा हमारा लक्ष्य है घर घर तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाकर जनता को उनके वोट के प्रति जागरूक करना है। अम्बेडकरनगर जनपद से पचास हजार हस्ताक्षर करवाने है, जिससे मजबूती से जनता की आवाज को दस्तावेज के रूप में चुनाव आयोग के समक्ष रखा जा सके।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया आज अम्बेडकरनगर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के समीप "वोट चोर गद्दी छोड" हस्ताक्षर अभियान किया गया।"वोट चोर गद्दी छोड़ "हस्ताक्षर अभियान जनपद के सभी ब्लाकों में जोर शोर से चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान भारती सोनकर अपने सहयोगियों सरिता सोनकर, गीता देवी सोनकर, राजेश सोनकर, आशीष सोनकर, रीतेश सोनकर, सूरज सोनकर, मलिक सोनकर, आकाश सोनकर के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल "छोटू", युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, नगर अध्यक्ष अकबरपुर असगर अली, ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर मो जियाउद्दीन अंसारी, कांग्रेस अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अख्तर जमाल अंसारी, राजेश प्रजापति, नंदकुमार गुप्ता "दद्दू", शिमला भारती, फतेहबहादुर वर्मा समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।