कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।महरूआ थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौरा में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के निवासी डब्बल निषाद पुत्र स्वर्गीय फूलराज की 11 बकरियां अचानक मर गईं, जबकि एक बकरी गंभीर अवस्था में है। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, डब्बल निषाद अपनी बकरियों को गांव के बगल स्थित कटे हुए धान के खेत में चरा रहे थे। इसी दौरान बकरियों की हालत अचानक बिगड़ने लगी और देखते ही देखते 11 बकरियां मौके पर ही तड़प-तड़पकर मर गईं। एक बकरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग भीटी को दी, जिसके बाद पशु चिकित्सक टीम मौके पर पहुंच रही है। प्रारंभिक जांच में बकरियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम होने के उपरांत रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।घटना से गांव में शोक का माहौल है। किसान समुदाय ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
खेत में चरते समय 11 बकरियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक की हालत गंभीर — कारणों की जांच में जुटे पशु चिकित्सक
अक्टूबर 14, 2025
0
Tags