देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। स्थानीय थाना अंतर्गत बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के कोहरौलिया गांव के रिहंद डैम के गहरे पानी में रविवार की देर शाम डूबे संतराम का शव सोमवार की सुबह बरामद कर लिया गया। गोताखोरों की टीम को घंटों कड़ी मशक्कत के बाद यह कामयाबी हांथ लगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जनकारी के अनुसार कोहरौलिया गांव निवासी संतराम उम्र 55 वर्ष गत रविवार को अपने साथियों के साथ रिहंद डैम में मछली पकड़ने गए था। बताया जा रहा है कि मछली पकड़ने के दौरान वह डैम के गहरे पानी में चला गया और डूबने गया। मौके पर मौजूद साथियों ने उसे बचाने का हर संभव प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से डूबे संतराम की खोजबीन किया, लेकिन रात होने के कारण उसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार की सुबह सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद संतराम का शव बरामद किया। उधर डैम से संतराम का शव मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है। मामले में चौकी प्रभारी जितेंद्र सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी के आधार पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.jpeg)