देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने सोमवार को फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया। कहा कि आवास और शौचालय के निर्माण में किसी भी प्रकार की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी भी निर्माण में अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र में होने वाली विकास कार्यों की नियमित निगरानी करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल और मार्ग प्रकाश जैसी समस्याओं के समाधान के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभानी होगी। इस मौके पर सभासद अनवर अली, मनोज चौबे, प्रदीप कुमार, अजीत सिंह, विमलेश कुमार, संत सोनी, सुजीत कुमार, राजीव, अमित दूबे आदि मौजूद रहे।
.jpeg)