देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विकास भवन सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव के आयोजन के दृष्टिगत गठित जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया। इस दौरान प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन कल्चरल एवं इनोवेशन ट्रैक में कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ट्रैक कल्चरल (सांस्कृतिक) के विधा डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, पेंटिंग, लोकनृत्य (समूह), लोकगीत (समूह), कविता लेखन तथा इनोवेशन ट्रैक साइंस मेला प्रदर्शनी का आयोजन 4 नवंबर को समिति द्वारा सम्यक विचारोंपरांत निर्णय लिया गया कि जनपद स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक की मध्यावधि में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में प्रतिभागी युवाओं की आयु 12 जनवरी को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है। प्रतियोगिता में सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा उपर्युक्त कार्य से जुड़ी निजी संस्थाओं से निपुण कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं। साइंस मेला प्रदर्शनी में जनपद के इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई. कालेज आदि से निर्धारित आयु वर्ग में युवा वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तर के विजेता कलाकारों, युवा वैज्ञानिकों को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के उपरोक्त विधाओं के कलाकारों, युवा वैज्ञानिकों को अवगत कराया जाता है कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 4 नवम्बर को प्रातः 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर पंजीकरण कराके प्रतिभाग कर सकते हैं। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र प्रतीक साहू, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अनुज त्रिपाठी, रवि शंकर कुशवाहा, विकास दूबे आदि मौजूद रहे।
.jpeg)