देवल संवाददाता, अतरौलिया,आजमगढ़। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान, एग्रोज आजमगढ़ महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी एवं कृषि विज्ञान केंद्र, लेदौरा, आजमगढ़ के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत सूखीपुरऔर धौरहरा में एफपीओ (FPO) से जुड़ी महिला किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले सरसों के बीज निःशुल्क वितरित किया गया । इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिला किसानों को उन्नतिशील कृषि तकनीकों से जोड़ना, उनकी उत्पादकता और आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है। रबी फसल सीजन को ध्यान में रखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र – 2 (KVK) द्वारा यह बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिक श्री महेंद्र कुमार ने महिला किसानों को सरसों की उन्नत प्रजातियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बीज की गुणवत्ता, बुआई की उचित विधि, उर्वरक प्रबंधन, कीट नियंत्रण एवं फसल की देखरेख से संबंधित व्यावहारिक सुझाव भी साझा किए। संस्था के वरिष्ठ साथी राजेश कुमार गेहूं की बुआई सुपर सीडर से कराने एवं पराली जलाने से होने वाले नुकसान पर विस्तार से चर्चा किया गया । इस अवसर पर उपस्थित संस्था और एफपीओ के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकार की पहल से ग्रामीण महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, कृषि में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा एफपीओ के माध्यम से सामूहिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होंगी।
