देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर में चार दिवसीय छठ महापर्व का उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ मंगलवार को समापन हो गया। सुबह अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा था। सूर्य देव की लालिमा जैसे ही बाहर आई व्रतियों ने अर्घ्य देना शुरू कर दिया। सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने कच्चे दूध का शर्बत पीकर पारण किया। महापर्व को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के म्योरपुर छठ घाट, खैराही, आरंगपानी, लिलासी, रनटोला सहित विभिन्न ग्रामीण अंचल में सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। बारिश होने के बाद भी पूरी रात रतजगा कर छठ मइया की आराधना और छठ गीतों के गाने का दौर चलता रहा। जगह-जगह घाटों पर छठ गीत से माहौल भक्तिमय रहा। म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के तमाम जलाशयों के तटों पर बना गए पूजा घाटों पर सूर्योपासना के शाम ढलते सूर्य को अर्धय देकर जो आराधना शुरू हुआ, वह सिलसिला मंगलवार की सुबह तक जारी रहा। व्रतियों ने पूजा बेदी के पास रात भर जागकर, भोर होते हुए व्रती महिलाएं और पुरुष पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य का इंतजार करते हुए पूजन-वंदन करने लगे। सूर्य उदय होने तक छठ गीत गान एवं छठ मईया के आराधना का क्रम जारी रहा। जैसे ही सूर्यदेव बादल से बाहर आए व्रतियों के परिवार के लोग पूजन सामग्री लेकर पानी के किनारे पहुंच गए, कमर भर पानी में खड़े होकर उपवास रखने वालों को सूरज देव को अर्घय अर्पित किया। इसके बाद सुख-समृद्धि एवं खुशहाली का आशीर्वाद मांगते हुए खुशी-खुशी घर को लौट आए।
.jpeg)