देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के चंदुली गांव में रविवार को हाई टेंशन तार टूटकर गिरने से करंट की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्षेत्रीय जेई व एसडीओ के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग पर किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकोशित लोगों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर किसी प्रकार से उनका गुस्सा शांत कराया। बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चंदुली गांव में रविवार की सुबह अचानक हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से करंट की चपेट में आकर 57 वर्षीय सागर पासवान की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे सपा के पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दूबे ने बताया कि क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस घटना से करीब एक माह पूर्व चंदुली गांव के दूसरे छोर पर हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया था। बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी उक्त तार को आज तक ठीक नहीं करा सके हैं। कहा कि इस घटना में सागर पासवान की मौत के लिए बिजली विभाग के अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को गांव में विद्युत तार टूटकर गिरने की सूचना क्षेत्रीय जेई समेत एसडीओ को दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। यदि समय रहते बिजली विभाग के अधिकारी विद्युत आपूर्ति ठप करा दिए होते तो शायद करंट की चपेट में आकर सागर पासवान की मौत न हुई होती। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विद्युत तार जर्जर अवस्था में लटक रहे हैं। तारों को बदवाने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों से विनती की गई, लेकिन उनके द्वारा आज तक ध्यान नहीं दिया गया।
.jpeg)