कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान सांसद मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते व राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार गोंड (पूर्व डीआईजी दिल्ली) के आदेशानुसार तथा प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतमनाथ गोंड तथा
महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद गोंड के दिशा-निर्देश में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तहसील आलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्दिहां उमरीजलाल में गोंडवाना की आन-बान-शान महारानी दुर्गावती की जयंती समारोह भव्य रूप से प्रशासन की देखरेख में मनाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायतअन्नापुर,राजेसुल्तानपुर,गोविंद साहब ईत्यादि ग्राम पंचायतों में बड़ी धूमधाम से महारानी दुर्गावती की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि से की गई। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथ के रूप पहुंचे अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत गोंड द्वारा महारानी दुर्गावती के शौर्य, पराक्रम और बलिदान पर अपने विचार रखा गया। समारोह के अंत में सामूहिक संकल्प लिया गया कि समाज की नई पीढ़ी को महारानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं के आदर्शों से प्रेरित किया गया।और बताया गया कि महारानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 में हुआ बाद में गोंडवाना राज्य की वीर शासक बनीं,जिन्होंने 1564 में मुगलों से युद्ध करते हुए बंदी बनने के बजाय वीरगति प्राप्त की। उन्हें भारतीय इतिहास की महानतम वीरांगनाओं में गिना जाता है। मौके पर गणेश कुमार गोंड अमरनाथ गोंड मनोज कुमार गोंड पूर्व प्रधानाध्यापक राममिलन गोंड कुलदीप नारायण गोंड के साथ थाना जहांगीरगंज पुलिस टीम व तमाम क्षेत्रीय गणमान्य जन मौजूद रहे।