निजामाबाद, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार (IPS) के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी निजामाबाद के पर्यवेक्षण में थाना निजामाबाद पुलिस टीम द्वारा मोबाइल टावर से केबल चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 10.10.2025 को वादी राकेश पुत्र रामा यादव निवासी अतरौलिया, सुपरवाइजर, निसा सिक्योरिटी प्रा. लि. द्वारा तहरीर दी गई कि ग्राम तोवा स्थित इण्डस टावर संख्या 1032908 से बैट्री बैंक केबल, पावर प्लान्ट केबल, अर्थिंग केबल व DCDB बॉक्स की पावर केबल (लगभग 20 किलो) अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई, जिससे दूरसंचार सेवा बाधित हो गई।
इस संबंध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 342/25 धारा 303(2), 317(2) BNS पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 दिलीप आनन्द द्वारा की गई। दिनांक 13.10.2025 को उ0नि0 दिलीप आनन्द मय हमराह पुलिस बल क्षेत्र में गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में थे। इस दौरान एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल पर सवार युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।पूछताछ में उसने अपना नाम नसीम पुत्र शमीम निवासी ग्राम कुशहा, थाना फुलपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 25 वर्ष बताया। मोटर साइकिल सीट के पीछे चोरी की केबल बंधी पाई गई। अभियुक्त को समय 12:38 बजे हिरासत में लेकर बरामदशुदा केबल कब्जे पुलिस में ली गई तथा मोटर साइकिल को धारा 207 M.V.Act में सीज किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि दिनांक 10.10.2025 की भोर में ग्राम तोवा के मोबाइल टावर से केबल चोरी की थी। ग्रामीणों के जाग जाने पर केबल को खेत में छिपा दिया था और आज उसी को लेने आया था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।