सरायमीर, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार (IPS) के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सरायमीर के पर्यवेक्षण में थाना सरायमीर पुलिस टीम द्वारा डीजे की दुकान से चोरी का सामान बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 11.09.2025 को वादी रामफेर पाल पुत्र स्व0 पतिराम पाल निवासी ग्राम टण्डवा थाना सरायमीर द्वारा तहरीर दी गई कि उनकी डीजे की दुकान से AHUJA कम्पनी की DJ मशीन, तीन एम्पलीफायर (500, 150, 120 वाट) एवं एक बंडल केबल तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।
इस संबंध में मु0अ0सं0 395/2025 धारा 305 BNS पंजीकृत किया गया था। दिनांक 12.10.2025 को उ0नि0 प्रशांत सिंह मय हमराह पुलिस बल संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में खपड़ागांव में थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बीनापारा पुलिया के पास चोरी की DJ मशीन लेकर जा रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को समय 21.25 बजे पकड़ लिया।
दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दिनांक 11.09.2025 की रात उन्होंने रामफेर पाल की दुकान का ताला तोड़कर तीन DJ मशीनें व एक बंडल केबल तार चोरी की थी। दो मशीनें व केबल तार बेचकर खर्च कर चुके थे, जबकि शेष AHUJA मशीन को बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। वादी को सूचना देकर बुलाया गया, जिसने बरामद DJ मशीन की पहचान अपनी चोरी गई संपत्ति के रूप में की।