कोतवाली, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार (IPS) के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।
वादी प्रमोद कुमार राव पुत्र स्व0 बनवारी राम निवासी मुहल्ला गुलामी का पुरा, थाना कोतवाली, आजमगढ़ द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 12.10.2025 को सायं लगभग 05 बजे उनका पुत्र अंश राव घर के बगल कुटिया पर मोबाइल गेम खेल रहा था।
उसी दौरान पुजारी हरिनाथ प्रसाद द्वारा गाली-गलौज करते हुए पुत्र अंश पर जान से मारने की नीयत से चाकू से गर्दन पर वार किया गया, जिससे उसकी गर्दन व हाथ पर गहरी चोटें आईं।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 521/25 धारा 109(1), 352 BNS पंजीकृत किया गया।