देवल, ब्यूरो चीफ,डाला, सोनभद्र। डाला नगर पंचायत से कोटा ग्राम पंचायत के अम्माटोला को जोड़ने वाली सड़क पर कजरहट में तीन स्थानों पर लोक निर्माण विभाग से निर्माणाधीन पुलिया व साइड वाल के निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि संबंधित जेई के अनुपस्थिति में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों में बेखौफ घटिया किस्म के सामग्रियों का प्रयोग कराया जा रहा है। नाबालिक बच्चे भी यहां कार्य के लिए लगाए गए हैं।
बताया गया कि डाला बाजार नगर पंचायत से कोटा ग्राम पंचयत के टोला अम्माटोला को जोड़ने वाली सड़क पर कजरहट में तीन स्थानों पर पुलिया व साइड वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य लोक निर्माण विभाग से ठेकेदारी प्रथा में हो रहा है। आरोप है कि संबंधित जेई के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म के सामग्रियों से पुलिया व साइड वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहीं नहीं कराए जा रहे पुलिया निर्माण कार्य में नाबालिकों को कार्य के लिए लगाया गया है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि एक तरफ सूबे की सरकार सर्व शिक्षा अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत बच्चों को स्कूल में जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा नाबालिगो से कार्य कराया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि चल रहे निर्माण कार्य के दौरान संबंधित जेई भी कभी भी मौजूद नहीं रहते है। उनके अनुपस्थिति में यह कार्य चल रहा है। उधर इस बावत संबंधित जेई अमित वर्मा से कार्यों में बालू न लगाने की शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में नही है। कल देखता हूं।