गम्भीरपुर, आजमगढ़। दिनांक 05.03.2025 को आवेदिका/पीड़िता के स्टेट बैंक आफ इण्डिया के खाते से फर्जी काल के माध्यम से 49,990 रूपये का फ्राड हो गया था। आवेदिका द्वारा जानकारी होने पर साईबर हेल्प लाइन नं0 1930 के माध्यम से शिकायत सं0 33103240029474 पंजीकृत करवाया गया था। उक्त शिकायत पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए साइबर टीम गम्भीरपुर द्वारा आवेदिका के शिकायत की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि “आवेदिका के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ़ोन करके आवेदिका के पिता द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्ति को पैसे भेजने की बात बोल कर आवेदिका को विश्वास में लेकर पैसे भेजने को कहा गया, जिस पर आवेदिका ने विश्वास करके कुल 49,990 रुपये उक्त अज्ञात व्यक्ति को भेज दिया था। जब आवेदिका ने अपने पिता से इस सम्बन्ध में वार्ता की तो ज्ञात हुआ कि आवेदिका के साथ फ्रॉड हुआ है । फिर आवेदिका द्वारा साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 पर काल करके शिकायत दर्ज करवाया गया था। जिस पर साइबर टीम थाना गम्भीरपुर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 18,621 रुपये आवेदिका के खाते में वापस कराया गया। जिस पर आवेदिका द्वारा पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया गया।