देवल संवाददाता, आजमगढ़ । डाकघर मुबारकपुर के बचत अभिकर्ताओं और महिला प्रधान अभिकर्ताओं की बैठक जिला राष्ट्रीय बचत कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें अभिकर्ताओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई और राष्ट्रीय बचत योजनाओं में अधिक जमा बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
जिला राष्ट्रीय बचत कार्यालय में आज डाकघर मुबारकपुर के बचत अभिकर्ताओं व महिला प्रधान अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 38 अधिकृत अभिकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। जिला बचत अधिकारी अनित कुमार ने सभी अभिकर्ताओं की प्रगति रिपोर्ट व एस.लास–5 कार्डों की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय बचत योजनाओं में अधिक से अधिक धनराशि जमा कराकर आजमगढ़ जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास किया जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में सर्वाधिक धनराशि जमा कराने वाले अभिकर्ता को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला बचत अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बचत योजना शिक्षित बेरोजगारों, विशेषकर महिला शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार का अवसर भी प्रदान करती है। महिला प्रधान अभिकर्ताओं को कुल जमा धनराशि का 4 प्रतिशत और अधिकृत अभिकर्ताओं को 0.50 प्रतिशत कमीशन के रूप में दिया जाता है।
बैठक में अभिकर्ताओं द्वारा बताई गई समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया गया। साथ ही एजेन्सी नवीनीकरण और नियुक्ति से संबंधित प्रपत्र तैयार करने के निर्देश जिला बचत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिए गए।