देवल संवाददाता, आजमगढ़। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप एक पत्रकार संगठन के मीडिया प्रभारी ने फूलपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने निकाय द्वारा खरीदे गए जनरेटर सेट को अनाधिकृत रूप से कार्यालय से हटाकर अपने घर पर उपयोग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि चेयरमैन का व्यवहार निरंकुश और तानाशाहीपूर्ण है, जो आम नागरिकों और पत्रकारों के साथ भी ठीक नहीं है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि वाहनों के लिए डीजल और पेट्रोल का भुगतान अधिशासी अधिकारी द्वारा पर्ची के माध्यम से किया जाना चाहिए, लेकिन चेयरमैन एकल हस्ताक्षर से पर्ची काटकर जबरन नगर पंचायत के खाते से भुगतान करा रहे हैं। इससे नियमों का उल्लंघन हो रहा है और योगी सरकार की स्वच्छ प्रशासन की छवि प्रभावित हो रही है। शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए मण्डलायुक्त ने एसडीएम फूलपुर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।