देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के अजमतगढ़ स्थित कंपोजिट विद्यालय चौको खुर्द में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त मिली। निरीक्षण में पता चला कि 15 शिक्षकों में से 6 शिक्षक अनुपस्थित थे। प्रधानाध्यापक बंगाली सिंह ओलंपियाड परीक्षा के लिए डायट गए हुए थे, जबकि बच्चे अपनी मनमर्जी के अनुसार खेल रहे थे।
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कुछ शिक्षक मोबाइल चलाते हुए काम कर रहे थे और उपस्थित शिक्षकों में भी पठन-पाठन के प्रति गंभीरता नहीं दिखी। सहायक अध्यापक आनंद कुमार राय, ललई यादव, नेहा राय, उमेश यादव और शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाए गए। गणित शिक्षक राम अवध यादव अपने विषय और क्लास के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। इसी तरह सहायक अध्यापक ओमप्रकाश राय भी अपने कक्षा और विषय से अनभिज्ञ पाए गए।
बच्चों से यह भी पता चला कि शिक्षक ललई यादव बहुत कम आते हैं और जब आते भी हैं तो आधे समय बाद चले जाते हैं। इसके विपरीत कुछ शिक्षक जैसे ऋषभ राय और रामबिलास यादव अपनी कक्षा की कॉपियों की जांच सही तरीके से करते हैं और पढ़ाई में गंभीर पाए गए।
विद्यालय में खेलकूद के सामान मौजूद नहीं थे और भौतिक परिवेश प्रतिकूल पाया गया। साथ ही एमडीएम (मिड-डे मील) न देने की जानकारी मिली, जो वित्तीय अनियमितताओं की ओर संकेत करती है। शिक्षकों को यह तक नहीं पता था कि उनके विद्यालय में कितने बच्चे एडमिशन हुए हैं। विभागीय आदेशों का पालन न करना पूर्णतः स्वेच्छाचारिता का परिचायक है। इस आधार पर सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।