देवल संवाददाता, आज़मगढ़ । जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस प्रकरण से जुड़े तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक महराजगंज केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत धर्म परिवर्तन से जुड़े मामले में तीन अभियुक्तों निर्मला शर्मा पत्नी सूर्यभान शर्मा (52 वर्ष) एवं अमन शर्मा पुत्र सूर्यभान शर्मा (29 वर्ष), दोनों निवासी सिंघवारा खास, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ और अंकित शर्मा पुत्र नन्हें शर्मा (23 वर्ष), निवासी अतरडीहा, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया हैं।
बताते चले कि उक्त मामले में अंशुल पुत्र अनिल कुमार निवासी महरूपुर, थाना महराजगंज ने 12 अक्टूबर को तहरीर दी थी कि अभियुक्तगण प्रत्येक रविवार को सभा आयोजित कर लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का कार्य करते हैं। इस संबंध में थाना महराजगंज पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
व0उ0नि0 अजय कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए सोमवार को सुबह ग्राम गोपालपुर पोखरे से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया।