देवल संवाददाता, आज़मगढ़। ज़िले के बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सोहौली में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी पति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी विनोद राय पेशे से अस्पताल संचालक बताया जा रहा है। बीते मंगलवार को उसने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी ज्योत्सना की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी।
मृतका के पिता देव प्रकाश राय पुत्र बलबद्र राय निवासी सुरसी थाना सिधारी, जनपद आज़मगढ़ ने थाना बरदह पर तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री ज्योत्सना की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व विनोद राय पुत्र राममिलन राय निवासी ग्राम सोहौली से हुई थी। शादी के बाद से ही विनोद अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करता था। वह आए दिन झगड़ा और मारपीट करता था। परिवार के लोगों ने कई बार समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया।
घटना वाले दिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर विनोद राय ने पहले पत्नी की पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त विनोद राय को उसके आवास ग्राम सोहौली से दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया।

