देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के ग्राम एकरामपुर, तमसा तट के पास रविवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बादाम, नीम और जामुन के पौधे लगाकर स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ कर्मचारियों के हक की लड़ाई को भी समर्थन दिया गया।
ग्राम एकरामपुर के शिव जी के स्थान के पास अर्जुन गौड़ के घर के बगल में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने चार प्रमुख पौधे लगाए – एक पौधा पुरानी पेंशन के नाम, एक पौधा सरकार के नाम, एक पौधा देश के प्रधानमंत्री के नाम और एक पौधा मुख्यमंत्री जी के नाम।
कार्यक्रम में उपस्थित गुलाब चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के आवाहन पर पूरे देश के कर्मचारी 25 नवंबर को ‘दिल्ली चलो अभियान’ में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। अभय चौहान ने कहा कि यह पौधारोपण केवल पौधों के नाम लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पुराने कर्मचारियों की पेंशन लागू करवाने की मांग का प्रतीक है।
अर्जुन गौड़ ने बताया कि जैसे आने वाले समय में पेड़-पौधे हमारे लिए मददगार होंगे, उसी प्रकार भविष्य में पुरानी पेंशन भी कर्मचारियों के लिए मददगार साबित होगी। ग्राम प्रधान रिंकू मौर्या ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए पेड़-पौधे लगाना सबका दायित्व है और वे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग का समर्थन करते हैं।
इस अवसर पर गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, अर्जुन गौड़, ग्राम प्रधान रिंकू मौर्या, मनदीप दिलदार, संदीप राजेंद्र, दिलीप, शशिकांत गौड़ और ऋतिक सहित कई लोग मौजूद रहे।
