देवल, ब्यूरो चीफ,अनपरा, सोनभद्र। क्षतिग्रस्त औड़ी-शक्तिनगर व रेणुकूट मार्ग को लेकर रविवार को क्षेत्रीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बाद लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रेषित कर उक्त सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू कराए जाने की मांग किया।
अनपरा नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि औड़ी से शक्तिनगर व रेणुकूट जाने वाली सड़क गड्ढ़ों में तब्दील होने से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आएदिन इस सड़क पर बने गड्ढ़ों की वजह से हादसे हो रहे हैं। 18 किमी की इस सड़क पर 200 से अधिक जानलेवा गड्ढे हैं। शिकायत के बावजूद जनहित की इस गंभीर समस्या का निराकरण न कराए जाने से लोगों में वर्तमान व्यवस्था के प्रति गहरा आकोश है। लोगों ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढ़ों में बारिश का पानी जमा होने से माल वाहक वाहन आएदिए दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। गड्ढ़ों में बड़े-बड़े माल वाहक वाहनों के फस जाने से आएदिन सड़क पर जाम लग रहा है, जिससे स्कूली बच्चों के साथ क्षेत्रीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने जिलाधिकारी से इस पर हस्तक्षेप की मांग किया है। इस मौके पर दीपक सिंह, आशीष मिश्रा, आरपी सिंह, अनिल निषाद, ब्रजेश सिंह, राजेश सोनी आदि मौजूद रहे।
.jpeg)