देवल संवाददाता, आज़मगढ़ । जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी बैरिया गांव में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर खेत के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। ग्रामीण जब खेतों की ओर निकले तो जमीन पर पड़े शव को देख दंग रह गए। कुछ ही देर में पूरे गांव में सनसनी फैल गई और सैकड़ों की भीड़ मौके पर जुट गई और लोगों ने हत्या की आशंका जताई।
महराजगंज कोतवाली के अराजी बैरिया गांव में सुबह करीब नौ बजे एक व्यक्ति का शव मिला। शव की शिनाख्त जजमनजोत निवासी त्रिभुवन पांडेय 60 वर्ष पुत्र स्व. बजरंगी पांडेय के रूप में हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के पैर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
सूचना मिलते ही महराजगंज कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। बाद में फॉरेंसिक टीम को भी पंहुची और घटना की छानबीन में जुट गई। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
