देवल संवाददाता, आज़मगढ़। छठ पूजा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी पुलिस को उस वक्त बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा जब एक युवक ने बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। आरोपी खुद को उल्लू टीवी का पत्रकार बताकर पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ा और ईंट-पत्थर फेंकने का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को चौकी प्रभारी सिविल लाइन उपनिरीक्षक हरिकेश राय पुलिस बल के साथ छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस लाइन गेट के पास राजीव तलवार पुत्र प्रद्युम्न नारायण सिंह, निवासी राहुल नगर मडया, थाना कोतवाली नगर, आम राहगीरों से अभद्र भाषा में झगड़ा कर रहा था। पुलिस के समझाने पर उसने न केवल गालियाँ दीं बल्कि ईंट-पत्थर उठाकर पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल राजीव तलवार को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए खुद को पत्रकार बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और हमला करने के आरोप में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी को रविवार को दोपहर पुलिस लाइन गेट से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजीव तलवार के खिलाफ कुल सात मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें सरकारी कार्य में बाधा, हमले, धमकी, आईटी एक्ट और न्यायालय अवमानना जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में राजीव तलवार को अपने ही स्कूल के बच्चों को अभद्र भाषा सिखाने के आरोप में जेल भेज दिया गया था। जेल से रिहा होने के बाद, उन्होंने स्कूल का प्रबंधन का कार्य अपनी पत्नी को सौंप दिया और एक यूट्यूब चैनल, उल्लू टीवी, शुरू किया। राजीव तलवार जल्द ही अपनी अभद्र भाषा के अनोखे अंदाज़ वाली पत्रकारिता के लिए मशहूर हो गए। अपने वीडियो में वे भ्रष्ट राजनेताओं,नौकरशाहो और विभिन्न सामाजिक बुराइयों पर निशाना साधते हुए हाथों में पोस्टर लेकर शहर के हर चौराहे पर दिखाई देते रहते है।

