देवल संवाददाता, आजमगढ़। पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद स्तर पर 25-25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार घोषित किया है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभियुक्त अभी तक गिरफ्त से बाहर हैं।
बीते 13 अक्टूबर की रात लगभग 01:30 बजे, ग्राम उचहुआ जोलवरिया, थाना तरवाँ के वादी महातिम चौहान के भैस चोरी हो गए थे। शिकायत पर थाना तरवाँ में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में फरार अभियुक्तों के रूप में वाकिफ पुत्र कलाम, निवासी नियाउज थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ और वहाब पुत्र जब्बार, निवासी बेल्हाडीह नन्दौर, थाना बखीरा, जनपद सन्तकबीरनगर के नाम सामने आए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने दोनों की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया है। पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
