देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चतरा ब्लाक के पटना गांव के सैकड़ों आदिवासियों ने सोमवार को सोनांचल संघर्ष वाहिनी के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि रामलाल यादव को सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड रोशन लाल यादव ने कहा कि पटना गांव के गंदूडीह टोले में करीब डेढ़ सौ बीघा भूमि पर पुश्तैनी जोतकोड करते चले आ रहे करीब 200 परिवारों को वन रेंज पटना के अधिकारी व कर्मचारी जबरन रोक रहे है, जो सरासर गलत है। कहा कि यह आदिवासी परिवार उक्त भूमि पर खेती-बारी करके अपने परिवार का आजीविका चलाते है। मांग की कि वन समिति बनाकर इन आदिवासियों को उक्त भूमि पर वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा दिया जाए। राष्ट्रीय सचिव अमरनाथ चेरो ने कहा इन आदिवासियों के खिलाफ वन रेंज पटना के द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्यवाही तुरंत बंद हो। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रामलाल यादव ने आंदोलनकारियों का ज्ञापन लिया। प्रदर्शनकारियों में दीपक गिरी, संदीप जायसवाल, सुदर्शन चेरो अन्नू खा, सलमान खान, बलवंत यादव, ईश्वर चेरो, सियाराम चेरो, राजू चेरो, रामराज चेरो, जोगेंद्र चेरो, कमलेश चेरो, शांति, सुशीला, पुनिया, मुनिया लालता, पंकज कुमार, नेपाली चेरो आदि मौजूद रहे।
सोसंवा के नेतृत्व में पटना के सैकड़ों आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
अक्टूबर 13, 2025
0
Tags