देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राजाराम दुबे के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष राजाराम दूबे ने कहा कि निजीकरण के कारण आंगनवाड़ी, आशा, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक पंचायत कर्मी, रसोईयां, आंगनबाड़ी सहायिका के परिवार का अच्छे से भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। राजेश रावत प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोज पांडेय जिला मंत्री ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के मृतक आश्रित को उनकी योग्यता के अनुसार समूह ग के पद पर नियुक्ति दी जाए। राकेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष, बृजेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष ने चतुर्थ श्रेणी की भर्ती खोले जाने की मांग किया। क्रांति सिंह सोमवंशी प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी व शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी है, जिस तरह से सांसद, विधायक को पुरानी पेंशन मिल रही है, उसी तरह से अर्ध सैनिक बलों, कर्मचारी व शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन दी जाए। पुरानी पेंशन बहाली के लिए 9 नवंबर 2025 को प्रदेश के कर्मचारी व शिक्षकग दिल्ली कूच करेंगे। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, संजय, पुनवासी, संजय कुमार, प्रदीप, संजय, रामलाल भारती, बनारसी गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, विजय यादव, चंद्रबली, विजय, शांति देवी आदि मौजूद रहीं।