देवल संवाददाता, आज़मगढ़। डीएलएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होने पहुंचे युवक को मेहनाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह युवक दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
शुक्रवार को गांधी इंटर कॉलेज कूबा, आजमगढ़ में डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित थी। परीक्षा के दौरान अनुक्रमांक 7090142259 हवलदार यादव पुत्र राजेन्द्र यादव के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी मोनू यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी ग्राम एमांवशी, पोस्ट जलालपुर, थाना भुडकुड़ा, जनपद गाजीपुर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
चेकिंग के दौरान जब उससे आधार कार्ड मांगा गया तो उसने बाउंड्री फांदकर भागने का प्रयास किया, जिसे विद्यालय के सहायक अध्यापक विनोद कुमार सिंह तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी रामसूल यादव और हरेन्द्र सिंह ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इस कार्रवाई के दौरान परीक्षा केंद्र पर नामित पर्यवेक्षक रत्नशंकर पाण्डेय (खण्ड शिक्षा अधिकारी, तरवां), चन्द्रशेखर (डायट प्रतिनिधि) तथा पूनम यादव (जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय) मौजूद रहे।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह की तहरीर पर थाना मेहनाजपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है
