देवल संवाददाता, रवि प्रताप ,मधुबन। स्थानीय थाना की पुलिस ने दीपावली पर्व पर पटाखा से होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों के मद्देनजर पटाखे की एक दुकान पर छापेमारी की। मधुबन कस्बा स्थित वार्ड नंबर-13 गुप्ता गली में एक किराने की दुकान पर रविवार की सायं छापा मारकर बोरे व गत्ते में रखे अवैध पटाखों को जब्त कर लिया। पुलिस ने दुकानदार राजकुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य पटाखा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। पुलिस क्षेत्र में पटाखों की अवैध बिक्री और भंडारण पर नजर रख रही है और बिना लाइसेंस के पटाखे रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है।दीपावली पर्व के मद्देनजर अवैध रूप से पटाखों के खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। पटाखों से होने वाली दुर्घटना व जन हानि को लेकर मधुबन पुलिस क्षेत्र में पटाखे की बिक्री व भंडारण को लेकर छापेमारी की कवायद में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा मानकों को लेकर रविवार की सायं मधुबन कस्बा स्थित गुप्ता गली में राजकुमार जायसवाल के किराने की दुकान पर पहुंचे। जहां चेकिंग के दौरान दुकान के एक कमरे में कई तीन बोरे व 10 गत्ते में रखे पटाखों का जखीरा पकड़ा गया। पुलिस ने पकड़े गए पटाखों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पटाखों के बिक्री व अवैध भंडारण पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई को लेकर अन्य पटाखा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पटाखा दुकानों के लाइसेंस व जन सुरक्षा के लिए सुरक्षा मानकों की गहन जांच किया। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि यदि किसी के पास पटाखे का अवैध भंडारण या बिक्री पकड़ी जाती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटाखा से होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह एहतियात बरत रही है। अनाधिकृत रूप से पटाखे की बिक्री व भंडारण पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस ने पटाखा दुकानदार के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 327/25 धारा 5/9 (बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 व 288 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।