देवल संवाददाता, इन्दारा। कोपागंज विकास खंड के खालिसपुर एक निजी विद्यालय परिसर में अलंकार संगीत संस्थान गालिबपुर का छठा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायन,नित्य,कत्थक सांस्कृतिक,बांसुरी का प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि डीसीएसके पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ सर्वेश पाण्डेय व विशिष्ठ अतिथि डॉ पूनम पांडेय ने राष्ट्र गान और दीप पर प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में गायन,नृत्य,सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमे बंदिनी,सत्येन्द्र निगम,मीना साहनी,आरोही,पंकज गुप्ता,रोहन एवं सहयोगी कलाकरों ने प्रस्तुति कर दर्शकों को मग्नमुद कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्रीपाण्डेय जी,जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “संगीत आत्मा की भाषा है,और ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम न केवल सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखते हैं,बल्कि युवा प्रतिभाओं को निखारने का अवसर भी देते हैं।” उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक सांस्कृतिक गतिविधियों की आशा जताई। इस दौरान रंजय रोगी,विनय कुमार शर्मा,भोला,मदन,शरण शर्मा,अमन विश्वकर्मा,कृष जोसुआ,दुर्गा प्रसाद,मुरलीधर यादव आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन गुड्डू शर्मा व मारुति शरण ने किया।