देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सोनांचल में पेड़ है तो प्रांण है अभियान चलाकर रावर्ट्सगंज विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में हजारों पौधों का रोपण कराकर समाज में एक अलग पहचान बनाने वाले सदर ब्लाक के धोबही गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी संदीप
मिश्रा ने सोनभद्र नगर के सजौर नहर पर पहुंच कर छह व्रती महिलाओं से आशीर्वाद लिया। बाद उन्होंने व्रतियों को पौध रोपण के लिए प्रेरित किया।
छठ घाट पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी संदीप मिश्रा ने कैंप लगाकर छठ व्रती महिलाओं की सेवा में जूटे रहे। मंगलवार की अल सुबह उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए जलाशय में उतरी व्रती महिलाओं की समाजसेवी संदीप मिश्रा ने आरती उतारी। बाद व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। बाद समाजसेवी ने व्रतियों में पौधे वितरित कर उनसे आर्शीवाद लिया। इस मौके पर अंकित तिवारी, सर्वेष तिवारी, अमित पांडेय, रिषब चौबे, टिंकल तिवारी, आकाश मोदनबाल, विक्की पटेल, विजय चौहान, आकाश चौहान, शत्रुंजय बिंद, दिनेश चेरो, रविकांत पांडेय, श्रीकांत पांडेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
.jpeg)