देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। ओबरा नगर में आयोजित होने वाले चतुर्थ श्याम महोत्सव से पूर्व मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा कैरियर बैरियर स्थित जय नारायण इंटरप्राइजेज से प्रारंभ होकर सुदामा पाठक हनुमान मंदिर चौराहा होते हुए राम मंदिर प्रांगण तक पहुंची। पूरे मार्ग पर भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारों के साथ यात्रा को भक्ति माहौल में परिवर्तित कर दिया। इस अवसर पर सौरभ अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बच्चों ने भाग लिया। सभी श्रद्धालु हाथों में केसरिया, नीले और गुलाबी निशान लेकर श्याम तेरी जय हो के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। निशान यात्रा का धार्मिक महत्व खाटूधाम की परंपरा से जुड़ा है। मान्यता है कि खाटू श्याम बाबा को अर्पित यह निशान भक्त और भगवान के बीच आस्था, समर्पण और विश्वास का प्रतीक होता है। खाटू जाने वाले सभी श्याम प्रेमियों के लिए यह यात्रा आध्यात्मिक रूप से अत्यंत पवित्र मानी जाती है। यात्रा के दौरान नगर का वातावरण भक्ति संगीत और भजनों से गुंजायमान रहा। मार्ग में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा और शीतल जल की व्यवस्था कर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रही। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में पुलिस कर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
.jpeg)