कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत अम्बेडकरनगर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और अपराध नियंत्रण के लिए व्यापक अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित कर आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। एएसपी (पश्चिमी व पूर्वी) ने भी संयुक्त रूप से सुनवाई कर न्याय का भरोसा दिलाया। आलापुर, अहिरौली, कोतवाली अकबरपुर, टांडा, बेवाना, बसखारी, महरुआ, सम्मनपुर और कटका थानों की टीमों ने हथिनाराज, लोहरा बरामदपुर, आहेठिया किशूनिपुर, सुल्तानपुर कबीरपुर, रुस्तमपुर असरफपुर पट्टी आदि गांवों में चौपालें लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 1076, 1098, 112, 1930, 102, 108) और मुख्यमंत्री की योजनाओं की जानकारी दी। हाजी अब्दुल्लाह महिला महाविद्यालय और देव इंद्रावती लॉ कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम हुए। थाना कटका की टीम ने लापता बालिका काजल निषाद को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा, जबकि एक अन्य कार्रवाई में सत्यम उर्फ प्रदीप निषाद को अवैध तमंचा (.315 बोर) और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-186/25 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय भेजा। उपनिरीक्षक अल्का श्रीवास्तव, बबलू कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद शर्मा, राजकुमार, रजनीश, महिला कांस्टेबल आशा यादव, नीलम पांडेय, प्रीति शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, सुरेश यादव, नीलेश कुमार, अतप कुमार और कांस्टेबल रामनरेश भारद्वाज ने इन प्रयासों को सफल बनाया। यह अभियान नारी सुरक्षा, स्वावलम्बन और अपराध नियंत्रण के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पुलिस की मिशन शक्ति फेज-5.0 में सराहनीय पहल- जनसुनवाई, जागरूकता, लापता बालिका की बरामदगी और अपराधी गिरफ्तार
अक्टूबर 06, 2025
0
Tags
