देवल संवाददाता, आजमगढ़। थाना कोतवाली आजमगढ़ की साइबर टीम द्वारा आज चौकी बदरका क्षेत्रान्तर्गत ज्योति निकेतन स्कूल में विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को साइबर क्राइम, नये कानूनों व मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जागरूक किया गया।
इस दौरान टीम द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों जैसे–*
डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग स्कैम, इमोशनल मैनिपुलेशन, नौकरी का झांसा, पार्सल स्कैम, निवेश धोखाधड़ी, लोन व क्रेडिट स्कैम, सोशल मीडिया अकाउंट हैक, ऑनलाइन शॉपिंग व पार्सल फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं को इन अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए, जैसे —*
• अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अंजान व्यक्ति या लिंक पर साझा न करें,
• स्पैम कॉल्स का उत्तर न दें,
• पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें,
• संदिग्ध लिंक या वेबसाइट पर क्लिक करने से बचें।
साथ ही यह बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाए तो तत्काल *राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट* पर शिकायत दर्ज करें।
टीम ने 01 जुलाई 2024 से लागू हुए नये कानूनों –*
• भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023
• भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023
• भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023
के मुख्य प्रावधानों के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कानून के प्रति जागरूक व उत्तरदायी नागरिक बनने का संदेश दिया।
इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों – 1090, 181, 1098, 1930, 112 इत्यादि के बारे में बताया गया तथा थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क व परामर्श केन्द्रों की सुविधाओं से अवगत कराया गया। साइबर सुरक्षा व मिशन शक्ति से जुड़े पंपलेट, पोस्टर और नारे वितरित कर विद्यार्थियों से स्वयं सुरक्षित रहने व समाज में दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की गई।
इस जागरूकता कार्यक्रम में उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम, का0 नीरज पटेल, का0 आशुतोष दुबे, म0का0 नीरजा सिंह व म0का0 शिल्पा तिवारी की टीम द्वारा प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।*
