इस अवसर पर राज्यमंत्री, सांसद राज्यसभा, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ट्राइसाइकिल को रवाना किया गया। साथ ही जनप्रतिनिधिगण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाई गई खादी वस्त्र प्रदर्शनी तथा एनआरएलएम विभाग अंतर्गत लगाए गए स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। जनप्रतिनिधिगण ने सभी से खादी के वस्त्र को खरीदने की अपील की।
इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर तथा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित किया गया है। खादी वस्त्र की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया है। महात्मा गांधी जी का कथन था कि समाज के सबसे पिछले पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी अग्रिम पंक्ति पर लाकर उसे समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। इसी क्रम में आज दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित जा रहा है।
लाल बहादुर शास्त्री ने 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था और कहा था कि जब तक हमारे किसान समृद्धशाली नहीं होंगे, देश खुशहाल नहीं होगा। आज किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, मृदा परीक्षण, किसानों को जैविक खेती के लिए बढ़ावा, सब्सिडी इत्यादि उपलब्ध कराते हुए उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। यही हमारे महापुरुषों के लिए सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है।
सांसद राज्यसभा ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा, महात्मा गांधी जी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने हमें सीख दी है कि हर समस्या का समाधान युद्ध नहीं होता, शांति से भी बड़ी से बड़ी समस्या हल की जा सकती है। आज हमे शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ रहना चाहिए, उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि आज ही के दिन इस धरती की गोद में दो महापुरुषों ने जन्म लिया था, जिन्होंने हमें सादा जीवन, उच्च विचार, स्वच्छता, सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया, आज उनकी जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं। उनके विचारों, दर्शन को हमें आत्मसात करना चाहिए तथा अपने जीवन में उसका अनुकरण करना चाहिए। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।
राज्य मंत्री, सांसद राज्यसभा, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी सहित अन्य द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारी घनश्याम, वरिष्ठ सहायक, तथा राहुल राजभर एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित स्वैच्छिक संस्था से नसीम अख्तर, प्रमोद कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।
.jpg)