अभियोजन कथानक के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत करवाया कि 27 अप्रैल 2019 को उसकी 17 वर्षीय पुत्री को उसके ही गांव का रहने वाला बखेड़ू निषाद पुत्र मेवा लाल बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उसको अंदेशा है कि आरोपी उसकी पुत्री के साथ गलत कृत्य कर रहा होगा।
पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी व रमेश चंद्रपाल द्वारा परीक्षित कराये गये गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी बखेड़ू निषाद को दोष सिद्ध पाते हुये 20 वर्ष के कारावास व 25000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। अर्थदंड की समस्त धनराशि पीड़िता को देने का भी आदेश हुआ।
राममन्दिर शाखा पर मनाया गया शरद पूर्णिमा कार्यक्रम
जौनपुर। सनातन धर्म की मान्यता अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा से अमृत की वर्षा होती है। खीर बनाकर हिन्दू धर्मावलम्बी छतो पर रात भर रखते है और प्रातः अमृतमयी खीर का प्रसाद ग्रहण करते है जो स्वास्थ्य के लिये लाभकारी होता है। उक्त बातें नगर के गूलर घाट पर स्थित राममन्दिर शाखा पर आयोजित शरद पूर्णिमा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अविनाश जी ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुये कही। इसके पहले रात्रि 8 बजे से शाखा का ध्वज लगाकर सैकड़ों स्वयंसेवकों ने खेलकूद गणगीत का आनन्द लिया। बाल स्वयंसेवक सात्विक सेठ ने 'संगठन गढ़े चले, सुपन्थ पर बढ़े चलों' गणगीत प्रस्तुत किया। अमृत वचन सन्दीप जी ने कहा तो मुख्य शिक्षक राकेश ने भी सुन्दर गणगीत गाया। अन्त में अमृतमयी खीर प्रसाद का सभी ने सेवन किया गया।
इस अवसर पर नगर संघचालक धर्मवीर जी, काशी प्रान्त के सह प्रान्त समरसता प्रमुख शिव प्रकाश, जिला व्यवस्था प्रमुख अश्वनी जी, नगर धर्म जागरण प्रमुख सन्तोष जी, नगर समरसता प्रमुख अतल जी, भारत विकास परिषद के अवधेश गिरी, गंगा समग्र के भृगुनाथ पाठक, गौरक्षक रतन सिंह, अरूण शुक्ला, इं. गुप्ता जी, आलोक गुप्त, प्रदीप निषाद, शिवम्, रतन साहू, पवन साहू, भाष्कर नारायण सिंह वकील सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा कार्यवाह मानिक चन्द्र सेठ ने किया।
.jpg)