देवल संवाददाता, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने सितंबर माह में खोए हुए 104 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है। सभी बरामद मोबाइल फोन शनिवार को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए।
लोगों के गुमशुदा या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए फरवरी 2024 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गुमशुदा मोबाइल धारकों ने सीआईईआर (CEIR) पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने खोजबीन की। अभियान में सीसीटीएनएस प्रभारी आजमगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि फरवरी 2024 से अगस्त 2025 तक जनपद में कुल 2068 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 3 करोड़ 83 लाख रुपये) बरामद किए गए थे। अब सितंबर 2025 में 104 मोबाइल और बरामद किए जाने के बाद कुल संख्या बढ़कर 2172 हो गई है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 5 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि यह सफलता जनपद में डिजिटल ट्रेसिंग और आधुनिक तकनीक के उपयोग से संभव हुई है। अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
