आजमगढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिधारी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
करिश्मा गोंड पुत्री सुबाष गोंड निवासी शाहगढ़ थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ने ऑनलाइन माध्यम से विदेश जाने हेतु वीज़ा संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल रजिस्टर किया था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका को झांसे में लेकर वीज़ा दिलाने के नाम पर ₹10,000/- की ठगी की गयी, जो स्कैनर के माध्यम से भुगतान कराया गया था। जब आवेदिका को ज्ञात हुआ कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है, तो उसने दिनांक 05.10.2025 को शिकायत संख्या 33110250134395 के माध्यम से *NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal)* पर शिकायत दर्ज कराई। थाना सिधारी की साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक/पेमेंट गेटवे से समन्वय स्थापित कर *₹10,000/-* की धनराशि आवेदिका के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई गई।