आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। शाहगंज पुलिस टीम ने रात चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है। एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं आगामी त्यौहार की दृष्टिगत चलाये जा रहे पटाखा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्वेक्षण व मार्गदर्शन में शाहगंज पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को रात में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 346/2025 धारा 9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम मो. सगीर पुत्र अली अहमद निवासी एराकियाना थाना शाहगंज पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जा रहा है। मो. सगीर के पास से रोल कैप्स 160 पीस, फूलझरी (इलेक्ट्रिक स्पार्कल्स) 1800 पीस, 30 शॉट 16 पीस, मोरी गोल्ड (बिजली क्रैकर) 200 पीस, कलर स्पार्कल्स (फूलझरी) 220 पीस, फुलझरी ग्रीन 680 पीस, रोल कैप्स 160 पीस, रोल कैप्स 160 पीस, मोरी गोल्ड (बिजली क्रैकर) 240 पीस, फुलझरी इलेक्ट्रिक 720 पीस कुल कीमती करीब डेढ़ लाख रुपए बरामद हुआ है। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह, उ.नि. अशोक कुमार सिंह, हे.का. आशीष कुमार और कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश सिंह शामिल रहे।
शाहगंज पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख रुपए का पटाखा बरामद
अक्टूबर 13, 2025
0
Tags