देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 10.10.2025 की दोपहर में वादी रामाश्रय पुत्र सकलदीप वर्मा निवासी खतीरपुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ को जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर वादी के छोटे भाई रमेश वर्मा तथा भतीजे अनीश पुत्र रमेश एवं समर वर्मा पुत्र रमेश ने एक राय होकर वादी पर लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वादी के सिर में गंभीर चोट आ गयी।
आसपास के लोग मौके पर पहुँचकर बीच-बचाव किए तो अभियुक्तगण गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 344/25 धारा 115(2), 352, 351(3), 109(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 राजेश राय द्वारा प्रारंभ की गई।
दिनांक 12.10.2025 को उ0नि0 राजेश राय मय का0 सुधाकर सिंह देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्तों में क्षेत्र में मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त रमेश वर्मा ग्राम खतीरपुर पानी टंकी के पास किसी अज्ञात स्थान पर जाने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्त को बिना भागने का अवसर दिए पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रमेश वर्मा पुत्र स्व0 सकलदीप वर्मा निवासी खतीरपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 49 वर्ष बताया। नाम-पता की पुष्टि होने के उपरांत अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए समय लगभग 12:30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद की गई।