मेंहनगर, आजमगढ़। दिनांक 07.10.2025 को रात्रि लगभग 8 बजे प्रार्थी *गोलू कुमार पुत्र रामचरन कुमार निवासी ग्राम ठोठिया थाना मेंहनगर* ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी *बबलू कुमार व उसकी पत्नी पूजा देवी* द्वारा उसकी आबादी की भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर दोनों द्वारा गाली-गलौज करते हुए लोहे की सरिया व लाठी-डण्डे से मारपीट की गई, जिससे प्रार्थी व उसकी माता गीता देवी घायल हो गईं तथा जान से मारने की धमकी दी गई। इस सम्बन्ध में थाना मेंहनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 457/25 धारा 119(1)/115(2)/352/351(3) भारतीय दण्ड संहिता (BNS) पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। दिनांक 11.10.2025 को उ0नि0 मोहम्मद आलम मय का0 हीरालाल थाना मेंहनगर क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बबलू कुमार पुत्र कैलाश निवासी ग्राम ठोठिया थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को उसके घर से समय लगभग 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया।