कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित EVM वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में उपलब्ध EVM एवं VVPAT मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन से जुड़ी सभी मशीनों का सुरक्षित एवं पारदर्शी रख-रखाव सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के समय सभी ताले, सीसीटीवी कैमरे तथा सुरक्षा प्रबंधों की जांच की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक तिमाही में इस प्रकार का संयुक्त निरीक्षण किया जाता है, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता एवं विश्वास कायम रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल सिंह, डीसी एनआरएलएम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी सहित भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, सपा, बसपा , अपना दल आदि राष्ट्रीय एवं राजकीय पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।