गंभीरपुर, आजमगढ़। दिनांक 02.11.2024 को वादी श्री शिवनरायन पुत्र बद्री सिंह साकिऩ अंबरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र बावत वादी मुकदमा के चचेरे भाई रमेश पुत्र जुगनू के नाम से ग्राम अंबरपुर में आराजी नंबर 1237 रकबा 402 हे0 दर्ज होने व रमेश का वर्ष 1975 से लापता हो जाने को उपरान्त रमेश की चल अचल सम्पत्ति का वारिस वादी मुकदमा व उसका भाई पलक धारी व गिरधारी का होना । उक्त आराजी नं0 को विपक्षी प्रभाकर तिवारी व गवाह सुभाष, प्रीतम द्वारा रमेश का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर जमीन का बैनामा करवा लेने के सम्बंध में दाखिल किये । जिके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-412/2024 धारा- 419/420/467/468/471/506 भा0द0वि0 बनाम 1.प्रभाकर तिवारी पुत्र रामसकल तिवारी निवासी कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहां पोस्ट बडरिया जनपद आजमगढ़ 2. सुभाष पुत्र अज्ञात 3. प्रीतम पुत्र अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्तगण लगातार वांछित चल रहे थे। दिनांक 05.09.2025 को उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप मय हमराह सुरेश यादव ,का0 नितेश कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 412/2024 धारा 419/420/467/468/471/506 भा0द0वि0 में वांछित पूर्व प्रधान प्रभाकर तिवारी पुत्र रामसकल तिवारी निवासी कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहां पोस्ट बडरिया जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष को मुखबिरी सूचना पर समय 13.45 बजे कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहां गम्भीरपुर से गिरफ्तार किया गया।