देवल संवाददाता, आजमगढ़। मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक के औचक निरीक्षण में ठेकमा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इसहाकपुर, पारा, और पीएम श्री विद्यालय गोड़हरा में स्थिति चिंताजनक पाई गई। इसहाकपुर के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अहमद पर झाड़-फूंक के आरोप सही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई, जबकि पारा प्राथमिक विद्यालय केवल शिक्षामित्र के भरोसे चलता मिला। गोड़हरा में भी अव्यवस्था और शैक्षिक स्तर की कमियों ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
पारा प्राथमिक विद्यालय में 589 बच्चों के नामांकन के बावजूद निरीक्षण के दौरान मात्र 7 बच्चे उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, सहायक अध्यापक राजेश सिंह और शिक्षामित्र राजकुमार तीन दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने तीनों को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा है। विद्यालय की स्थिति यह दर्शाती है कि जिम्मेदार शिक्षक शायद ही कभी विद्यालय आते हैं।
पीएम श्री विद्यालय गोड़हरा में भी हालात चिंताजनक मिले। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चूल्हे पर खाना बनता पाया गया। शिक्षिका स्वप्निल मिश्रा केवल अपने कक्षा के बच्चों को पढ़ाती मिलीं, जिनका शैक्षिक स्तर निम्न पाया गया। विद्यालय परिसर में गंदगी, रंगाई-पुताई का अभाव और आय-व्यय रजिस्टर न होने के कारण प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया। बीएसए ने तीन दिनों में जवाब तलब किया है।
इसहाकपुर में झाड़-फूंक की शिकायत की जांच के लिए बीएसए ने आसपास की बस्तियों और विद्यालय कर्मचारियों से बयान लिए, जिसमें आरोप सही पाया गया, जिसके बाद इम्तियाज अहमद को निलंबित कर दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी, ठेकमा ने पहले ही इस मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। इन घटनाओं ने जिले की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को उजागर किया है।