आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जनपद आगमन पर आये उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के लिये पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान संतोष जायसवाल जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मछलीशहर ने बुकें भेंट करके श्री पाठक का स्वागत किया। उक्त अवसर पर जौनपुर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिंह, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक डा. हरेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने किया।