देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पर्यटक स्थल मुक्खा फाल के गहरे पानी में रविवार की देर शाम को तीन युवक डूब गए। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने डूबे तीनों युवकों की काफी खोजबीन की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनका कहीं पता नहीं चल सका था।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बिरधी गांव निवासी राहुल पटेल उम्र 22 वर्ष पुत्र परमेश्वर पटेल, इन्द्रजीत पटेल उर्फ रोहित उम्र 23 वर्ष पुत्र स्व रामअचल पटेल, बढ़ौली गांव निवासी शिवम व विशाल गत रविवार को घोरावल कोतवाली क्षेत्र में बेलन नदी पर स्थित पर्यटक स्थल मुक्खा फाल पर पिकनीक मनाने गए थे। सभी पानी से घिरे टीले पर मौजूद थे। उसी दौरान जलप्रपात से जुड़े बेलन नदी में जल स्तर बढ़ने पर पास के बेलन बीयर बांध के फाटक खोल दिए गए। इससे अचानक आई पानी की तेज धारा की चपेट में आकर पांचों युवक बहने लगे। शिवम और विशाल किसी तरह तैर कर बाहर निकल गए, लेकिन राहुल और इंद्रजीत तेज धारा में बह गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेलन बीयर बांध के फाटक को बंद कराया। बाद पुलिस ने गहरे पानी में समाए दोनों युवकों की तलाश में देर रात तक जूटी रही, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। वहीं दूसरी घटना में शनिवार को मस्वट (शिवद्वार) निवासी श्रीराम पुत्र गोटई (45) जो गांव के कुछ लोगों के साथ ग्राम परसिया गया था। वापस आते समय मुक्खा फॉल में पानी का बहाव तेज होने के कारण बहकर लापता हो गया।