कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना क्षेत्र राजेसुल्तनपुर अन्तर्गत ग्राम देवलर में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक रामअचल वर्मा का शव पेड़ से फंदे से लटकता देख क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मालूम हो सुबह सुबह बाहर टहलने निकली महिलाओं ने देखा कि पेड़ से एक आदमी का शव झूल रहा है जिसको देखते ही हड़कंप मच गया। वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पेड़ से लटकते हुए शव की सूचना सूचना थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर एवं डायल 112 नंबर पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंचे हमराही पुलिस कर्मियों के साथ थानाध्यक्ष अक्षय पटेल एवं 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले में मृतक के भाई श्याम सुंदर पुत्र ठाकुर प्रसाद ने मृतक की पहचान अपने भाई के रूप में किया और प्रार्थना पत्र दिया कि फांसी लगाकर भाई द्वारा आत्महत्या कर लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षय पटेल ने बताया कि प्रार्थना पत्र मृतक के भाई श्याम सुंदर द्वारा दिया गया है और फांसी लगाकर भाई रामअचल द्वारा आत्महत्या करने की बात बताई गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।