देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी के सख्त तेवर के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ताबड़-तोड़ छापेमारी कर की जा रही कार्रवाई के बावजूद जनपद में जुगाड़ सिस्टम से मानक विहीन निजी अस्पताल बेखौफ संचालित किए जा रहे हैं। इन अस्पतालों में न तो योग्य चिकित्सकों की 24 घंटें मौजूदगी रहती है और न ही प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवस्था है। आएदिन गलत आपरेशन से मानक विहीन संचालित हो रहे अस्पतालों में मरीजों की मौत हो रही है।
चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में हेल्थ केयर हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के नाम से संचालित एक निजी अस्पताल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आरोप है कि बगैर रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे इस अस्पताल में अप्रशिक्षित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों का बेखौफ दवा इलाज करने के साथ ही आपरेशन तक कर रहे है। शिकायत कर्ता शशांक त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्राचार कर कार्रवाई की मांग किया है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि चोपन के प्रीतनगर में उसके घर के बगल में हेल्थ केयर हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के नाम से एक निजी अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। सूत्रो के हवाले से ज्ञात हुआ है कि इस अस्पताल का सीएमओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन तक नहीं है। हॉस्पिटल प्रबन्धक विवेक पांडेय निवासी चुर्क अपनी कार पर पुलिस का लोगा लगाने के साथ पुलिस की टोपी रखकर चलते हैं। इनके द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के साथ आए दिन दुर्व्यवहार किया जाता है। दवा इलाज के नाम पर मनचाही मोटी रकम ऐंठा जाता है। विरोध करने पर पुलिस को धौंस जमाते हुए जेल भेजवाने की धमकी दी जाती है। शिकायत कर्ता का यह भी आरोप है कि इस हॉस्पिटल पूर्व में गलत इलाज से कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। हास्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी अप्रशिक्षित हैं। जुगाड़ सिस्टम से योग्य चिकित्सकों की डिग्री के सहारे यह अस्पताल संचालित किया जा रहा है। शिकायत कर्ता ने सीएमओ से हेल्थ केयर हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के नाम से प्रीतनगर में संचालित हास्पिटल की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। उधर लगाए जा रहे आरोपों के बावत सीएमओ से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मौजूद नहीं मिले। लिहाजा उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।